बुधवार, 12 नवंबर 2025

अम्बेडकरनगर : धान खरीद शुरू,एसडीएम भीटी ने किया शुभारंभ।||Ambedkar NagarPaddy procurement begins, inaugurated by SDM Bhiti.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
धान खरीद शुरू,एसडीएम भीटी ने किया शुभारंभ।।
●किसने की सहूलियत का रखें ध्यान": एसडीएम।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के भीटी तहसील क्षेत्र के सभी सरकारी धान क्रय केंद्रों पर अन्नदाता किसानों से धान की खरीदारी प्रारंभ हो गई है। एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने औपचारिक रूप से ध्यान क्रय केंद्र पर धान की खरीद का शुभारंभ कर दिया है,बी पैक्स समिति भीटी पर एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार की उपस्थिति में किसानों को माला पहनकर मिठाई खिलाकर धान तौल का कार्य एसडीएम भीटी ने अपनी मौजूदगी में शुरू कर दिया है।उप जिलाधिकारी भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने केंद्र प्रभारी नीरज त्रिपाठी को बताया कि धान बेचने आ रहे किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न होने पाए टोकन के हिसाब से धान की खरीद करवाई जाए, दलालों और बिचौलियों को केंद्र पर फ़टकने ना दिया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।किसान हमारे देश के अन्नदाता है उनके साथ अच्छा से अच्छा व्यवहार होना चाहिए।क्रय केंद्र पर किसानों के बैठने की उत्तम व्यवस्था जलपान व्यवस्था व्यवस्थित पाई गई,केंद्र प्रभारी नीरज त्रिपाठी ने बताया कि खडसा निवासी श्याम बहादुर के धान की तौल मंगलवार को हुई करीब 52 कुंतल धान खरीदा गया,दूसरे किसान राधेश्याम से करीब 40 कुंतल की खरीदारी की गई।इस दौरान एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने धान क्रय केंद्र  पर हर प्रकार की व्यवस्थाओं का सघनता से निरीक्षा किया।उन्होंने केंद्र प्रभारी नीरज त्रिपाठी को किसानों के बैठने पेयजल,नापतोल प्रणाली को पूरी तरह सुचारू व सुदृढ़ बनाए रखने का निर्देश दिया। एसडीएम भीटी ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो सभी किसानों का पंजीकरण ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है जिसका सत्यापन क्षेत्रीय लेखपाल और स्वयं एसडीएम भीटी द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है,एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने सभी किसानों से सरकारी धान क्रय केंद्रों पर ही अपना धान बेचने का अनुरोध किया,उन्होंने किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तहसील कार्यालय में अवगत कराने की सलाह दी।इस दौरान समिति के अध्यक्ष अरविंद द्विवेदी,युवराज, अशोक शत्रुघ्न सिंह राधेश्याम सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।