बुधवार, 12 नवंबर 2025

अम्बेडकरनगर : मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान की परखी हकीकत।||Ambedkar Nagar: The reality of the intensive voter list revision campaign is being examined.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर : 
मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान की परखी हकीकत।
अभियान में लाएं और तेजी": एसडीएम
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर भीटी तहसील क्षेत्र में विधानसभा क्षेत्र कटेहरी 277 मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण(SIR )अभियान जारी है। एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह के कुशल दिशा निर्देशन में इस महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया को गति देने और इसकी जमीनी हकीकत जानने के लिए बुधवार को तहसीलदार भीटी राज कपूर,नायब तहसीलदार भीटी कौशल कांत मिश्रा ने भीटी तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांव का निरीक्षण किया।नायब तहसीलदार भीटी कौशल कांत मिश्रा ने बूथ संख्या 382 रिवना में गणना पत्रक की हकीकत जानी,इसके बाद 389 तरसावा में गणना पत्र की स्थिति देखी,इसके बाद 387 के केवटाही में गणना पत्र का निरीक्षण किया,फिर वह बूथ संख्या 394 सेहरा जलालपुर में गणना पत्रक की जमीनी हकीकत को जाना। वही तहसीलदार भीटी ने भी आधा दर्जन से अधिक बूथ पर जाकर गणना पत्र की स्थिति को जाना।नायब तहसीलदार भीटी कौशल कांत मिश्रा ने गांव की गलियों में पैदल घूम कर मतदाताओं से सीधा संवाद किया,उन्होंने नागरिकों को विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के महत्व से अवगत कराया।उन्होंने मतदाताओं को सूची में नाम जुड़वाने,हटवाने या संशोधन करने के लिए प्रेरित किया।इस महा अभियान के तहत बूथ लेवल ऑफिसर (BLO)घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन कर रहे हैं। अभियान का मुख्य उद्देश्य शुद्ध और अद्यतन मतदाता सूची तैयार करना है।इसका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना भी है कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी पात्र नागरिक मतदाता सूची में शामिल हों,जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया मजबूत हो।एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वह इस महा अभियान में बीएलओ का सहयोग करें और मतदाता सूची को त्रुटि हीन बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।