सुल्तानपुर :
एबीवीपी ने भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
दो टूक : सुल्तानपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुश नगर इकाई द्वारा दिल्ली में हुए बम विस्फोट में मृतक आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर श्रद्धांजलि अर्पित प्राथना की। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गयी। नगर अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र गुप्ता और नगर मंत्री राज मिश्र से कहा कि सरकार इस आतंकी हमले की जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दे जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो और जिससे पीड़ितों को न्याय मिल सके।इस अवसर पर प्रांत उपाध्यक्ष डॉ संतोष सिंह अंश, जिला संयोजक तेजस्व पाण्डेय , शिखर पाठक, अखिल,सचिन मौर्य,राज यादव, प्रवीण भार्गव,सुंदरम शाहू, लक्ष्मी कांत यादव,हर्ष श्रीवास्तव, ओम मिश्रा,पीयूष जायसवाल, अभिषेक यादव,तुषार सोनी,अरूणेश पटेल आदि मौजूद रहे।
