बुधवार, 19 नवंबर 2025

अम्बेडकर नगर :सड़क दुर्घटना में युवक की मौत,परिवार में पसरा मातम।||Ambedkar Nagar:A young man died in a road accident, leaving his family in mourning.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत,परिवार में पसरा मातम।
।। पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के भीटी थाना क्षेत्र बनगांव निवासी सूरज धुरिया की 14 नवंबर को हुई सड़क दुर्घटना में इलाज के दौरान मौत पर परिवार में कोहराम मचा हुआ  है,जिले के भीटी थाना क्षेत्र के बनगांव में सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।भीटी प्रभारी निरीक्षक द्वारा  परिजनों की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार भीटी थाना क्षेत्र के बनगांव निवासी सूरज धुरिया 14 नवम्बर को साइकिल से रामपुर गिरन्ट चौराहे से घर बनगांव आ रहा था,रास्ते में पीछे से अपाची गाडी यूपी 45 ए एक्स 8158 से आ रहे सौरभ पुत्र वीपत निवासी बनगांव उसरवा ने जोरदार टक्कर मार दिया, टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक सूरज गम्भीर रूप से घायल हो गया था,जिसकी इलाज के दौरान 17 नवम्बर की रात मौत हो गई।
प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडे ने बताया कि मृतक के भाई धीरज धुरिया की तहरीर पर आवश्यक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है,तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।जल्द ही अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।