बुधवार, 19 नवंबर 2025

गोण्डा- रानी लक्ष्मी बाई जयंती पर एबीवीपी ने मनाया स्त्री शक्ति दिवस

शेयर करें:
गोंडा- श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा रानी लक्ष्मी बाई की जयंती के अवसर पर स्त्री शक्ति दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. किरन राव, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की जिला सह-बौद्धिक प्रमुख गंगोत्री पांडेय, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रवींद्र पांडेय तथा एबीवीपी के जिला प्रमुख डॉ. पवन कुमार शुक्ला ने छात्राओं को संबोधित किया। जिला प्रमुख डॉ. पवन शुक्ला ने कहा कि महारानी लक्ष्मी बाई नारी शक्ति की आदर्श और स्व जागरण की प्रतिमूर्ति हैं, जिन्होंने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि आज भी महिला सशक्तिकरण और नेतृत्व क्षमता में उनका योगदान प्रेरणादायक है। डॉ. किरन राव ने हजारों छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद ने समाज में नारी सशक्तिकरण को लेकर सराहनीय कार्य किया है, जिसमें छात्राओं को नेतृत्व और स्वयं को विकसित करने का अवसर प्रदान किया जाता है। कार्यक्रम में एबीवीपी के पूर्व प्रांत अध्यक्ष प्रो0 रंजन शर्मा, विभाग संगठन मंत्री अजय प्रताप शुक्ला, जिला संगठन मंत्री हरिओम, नगर अध्यक्ष डॉ. संतोष श्रीवास्तव, जिला सह संयोजक सूरज चतुर्वेदी, रामगोविंद, अजय पांडेय सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रांत कार्यसमिति सदस्य मुकेश सोनी ने किया।