गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा: कैब ड्राइवर की लापरवाही से बड़ा हादसा, 8 वर्षीय छात्र बाल-बाल बचा!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक: ग्रेटर नोएडा में अजनारा होम्स सोसाइटी के अंदर उस समय हड़कंप मच गया जब सुबह स्कूल जा रहा एक 8 वर्षीय छात्र अचानक सड़क पर गिर गया और पीछे से तेज़ी से आ रही कैब की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
मामला थाना बिसरख क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार, 19 नवंबर 2025 की सुबह सोसाइटी के जे टावर के सामने यूपी 13 डीटी 0971 नंबर की कैब जिसे चालक आकाश कुमार राजपूत (निवासी अमरोहा) चला रहा था, उसी दौरान सोसाइटी में रहने वाला सुदीप कुमार (उम्र लगभग 8 वर्ष) स्कूल जाने के दौरान अचानक फिसलकर कार के सामने गिर गया।
पीछे से आ रही गाड़ी छात्र के बेहद पास तक पहुंच गई, लेकिन सौभाग्य से बच्चे को कोई गंभीर चोट नहीं आई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया।
थाना बिसरख पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए वाहन को कब्जे में लिया और चालक आकाश कुमार को हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
सोसाइटी के लोगों ने इस घटना के बाद सोसाइटी परिसर में तेज़ रफ्तार से चलने वाले वाहनों पर सख्ती से रोक लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
