लखनऊ :
पत्नी गई मायके पति ने फांसी लगाकर दे दी जान,घर मे मचा कोहराम।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना नगराम क्षेत्र वजगिहा गॉव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की जानकारी होने पर घर मे कोहराम मच गया। पड़ोसियों की सूचना पर पहुची स्थानीय नगराम पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर परिजनों की मौजूदगी मे पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भे दिया। पत्नी के झगड़े के बाद मायके जाने से पति नाराज था।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना नगराम क्षेत्र वजगिहा गॉव में अजय उर्फ मजनू परिवार के साथ रहते थे झगड़े के बाद पत्नी मायके चली गई और अजय ने फांसी लगाकर जान दे दिया। परिजनों की रोने की आवाज सुनकर जुटे पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन शुरु कर दी।
पुलिस के अनुसार दिनांक 22.11.2025 को समय प्रातः करीब 05.35 बजे आगन्तुक रामजीत पुत्र अवधराम निवासी ग्राम वजगिहा थाना नगराम लखनऊ द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित सूचना दिया गया कि आज दिनांक 22/11/2025 की सुबह 01.00 बजे मेरे चचेरे भाई अजय उर्फ मजनू के परिजनों की रोने की आवाज सूनी दी, तब मै और मौहल्ले के अन्य लोग जगकर उस घर गये तो देखा की मेरा चचेरा भाई अजय उर्फ मंजनू घर की छत में लोहे के कडे से साड़ी का फन्दा बनाकर फांसी लगा ली है। सूचना पर तत्काल थाना स्थानीय पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस भेजा गया, अन्य आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है।
