शुक्रवार, 21 नवंबर 2025

लखनऊ :शराब के पैसा न देने पर पति ने पत्नी की कर दी हत्या।||Lucknow:Husband kills wife for not paying for liquor.।।

शेयर करें:
लखनऊ :
शराब के पैसा न देने पर पति ने पत्नी की कर दी हत्या।
दो टूक :  राजधानी लखनऊ के थाना सुशान्त गोल्फ सिटी क्षेत्र माढरमऊ कला में शुक्रवार को शराब के पैसे न देने पर एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से सिलबट्टे से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर लहूलुहान कर दिया चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों को जुटता देख पति मौके से फरार हो गया और महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरु कर दी और फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित करने के बाद आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। आरोपी की तलाश मे पुलिस टीमे जुट गई।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार मूल रूप से ग्राम समाधा थाना असोहा जिला उन्नाव का रहने वाला नन्हकऊ अपनी पत्नी नन्ही देवी(58) के साथ पिछले लगभग डेढ़ वर्ष से सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के माढ़र कला में रहने वाले अपनी बेटी व दामाद के घर रह रहते है। पुलिस के अनुसार नन्हकऊ नशे का आदि है जो अक्सर नशे में ही रहता है।जिसके चलते उसका पत्नी नन्ही से अक्सर विवाद होता रहता था। शुक्रवार की सुबह वह शराब पीने के लिए पत्नी से पैसे मांग रहा था जिसपर पत्नी नन्ही देवी ने उसे पैसे नही दिए। जिससे गुस्साए नन्हकऊ ने पत्नी नन्ही पर सिलबट्टे से सिर पर हमला कर लहूलुहान कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। 
मृतका के दामाद रवि रावत के अनुसार वह एक निजी विद्यालय में वैन चलाता है जबकि उसकी पत्नी (मृतका की बेटी)भी कहीं काम करने जाती है वह वहां चली गई थी।जिसके चलते घटना के समय घर पर कोई नही था। पडोसियों की सूचना पर घर पहुचे तो देखा सास की मौत हो गई थी जिसकी सूचना पुलिस को दी।
मिली लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय सुशान्त गोल्फ सिटी पर मु0अ0संख्या 961/2025 धारा 103(1) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर आरोपी नन्हकऊ (मृतका का पति) को पुलिस हिरासत में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।