शुक्रवार, 21 नवंबर 2025

लखनऊ :आशियाना मे हनी सिंह कन्सर्ट’’ के कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन।||Lucknow:Traffic diversion due to "Honey Singh Concert at Aashiana".||

शेयर करें:
लखनऊ :
आशियाना मे हनी सिंह कन्सर्ट’’ के कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्रान्तर्गज ’’श्री काशीराम सांस्कृतिक स्थल (स्मृति उपवन)’’ में संचालित “ हिंदुस्तान हस्त शिल्प महोत्सव’’ कार्यक्रम में दिनांक 22.11.2025 को समय 14.00 बजे ‘‘हनी सिंह कन्सर्ट’’ का कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसमें विभिन्न महानुभाव गण के साथ-साथ अत्यधिक संख्या में दर्शको/व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया जाना संभावित है। उक्त अवसर पर यातायात/डायवर्जन निम्नवत् होगी-
आवश्यकतानुसार डायवर्जन व्यवस्था-

1-  बंगलाबाजार चैराहा (रामकथा पार्क मोड़/तिराहा) से बंगलाबाजार पुलिस चैकी तिराहा, बिजली पासी किला की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात रामकथा पार्क के सामने से होते हुये, आशियाना चौराहा, पावर हाउस चैराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

2-  बंगलाबाजार पुलिस चैकी तिराहा से बिजली पासी किला की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात खजाना मार्केट, स्मृति उपवन चैराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

3-  पिकेडली होटल तिराहा से पावर हाउस चैराहा, स्मृति उपवन चैराहा, बिजली पासी किला चैराहा की तरफ सामान्य यातायता नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात बाराबिरवा चैराहा अथवा शहीद पथ मोड़ कानपुर रोड तिराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

4-  बिजनौर अण्डरपास चैराहा से बिजली पासी किला चैराहा की तरफ सामान्य यातायता नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात शहीद पथ होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

5-  प्रियम प्लाजा चैराहा से बिजली पासी किला चैराहा की तरफ सामान्य यातायता नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सरपोर्टगंज तिराहा अथवा रजनीखण्ड होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

6-  उक्त कार्यक्रम के दौरान स्मृति उपवन तिराहा से चांसलर क्लब तिराहा तथा स्मृति उपवन तिराहा से बिजली पासी किला चैराहा तथा बिजली पासी किला चैराहा से स्मृति उपवन चैराहा तक समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगा। 
नोट-सामान्य यातायात हेतु प्रदान डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन-सामान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा उक्त कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।