शुक्रवार, 21 नवंबर 2025

सुल्तानपुर : 24 घण्टे बाद भी पुलिस के हाथ खाली,दारोगा की रिवॉल्वर व मोबाइल लेकर आरोपी फरार।||Sultanpur:Even after 24 hours, the police are still empty handed; the accused has escaped with the inspector's revolver and mobile phone.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
24 घण्टे बाद भी पुलिस के हाथ खाली,दारोगा की रिवॉल्वर व मोबाइल लेकर आरोपी फरार।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद के हलियापुर में वांछित ने पुलिस टीम पर किया जानलेवा हमला,तीन पुलिस कर्मी को किया घायल था।
विस्तार
सुल्तानपुर जनपद के हलियापुर थाना क्षेत्र के पूरे लाला मजरे डोभियारा में वांछित की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम पर हमले का मामला गंभीर होता जा रहा है। घटना के 30 घंटे बाद भी पुलिस आरोपी व छिनी गई सर्विस रिवॉल्वर को बरामद नहीं कर पाई है, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह जनपद अयोध्या के थाना कुमारगंज से आई टीम वांछित दशरथ के घर दबिश देने पहुंची थी। इसी दौरान वारंटी दशरथ उर्फ विपिन सिंह ने उपनिरीक्षक अकील हुसैन, उपनिरीक्षक भानु प्रताप शाही और कांस्टेबल उमेश गौतम पर हमला कर दिया और उनकी सर्विस रिवॉल्वर व मोबाइल छीनकर फरार हो गया। हमले में तीनों पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।घटना के बाद उपनिरीक्षक भानु प्रताप शाही की तहरीर पर पांच नामजद तथा चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। वारंटी के घर से पूछताछ के लिए दो महिलाओं को हिरासत में लेकर पुलिस ने खोजबीन शुरू की,लेकिन 36 घंटे बाद भी न आरोपी पकड़े गए और न ही रिवॉल्वर का कोई सुराग मिला।
स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना ने साफ कर दिया है कि अपराधियों के मन से पुलिस का भय कम होता दिख रहा है, वहीं पुलिस टीमें वारंटी व उसके साथियों की तलाश में हलकान हैं।सीओ बल्दीराय आशुतोष कुमार ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी है और बहुत जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।वहीं थाना प्रभारी हलियापुर तरुण पटेल ने बताया कि नामजद अभियुक्तों में दशरथ उर्फ विपिन सिंह, अखिलेश पुत्र दशरथ उर्फ विपिन, आदर्श सिंह पुत्र दशरथ सिंह सहित अन्य शामिल हैं। अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है,लेकिन पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।