शुक्रवार, 21 नवंबर 2025

गोण्डा- इटियाथोक के करुवापारा मे कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद्भागवत कथा

शेयर करें:
गोण्डा- इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र के ग्राम करुवापारा में शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। यह कलश यात्रा गाँव के कथा स्थल (रामलीला मैदान) से आरम्भ होकर गोण्डा-बलरामपुर राजमार्ग से इटियाथोक क़स्बा होते हुए बगल के विशुही नदी तट पर पहुंची, जहां महिलाओं और बालिकाओं ने कलश में नदी का पवित्र जल भरकर वापस खरगूपुर रोड से होते हुए कथा स्थल पर पहुंची। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। आयोजक अनिल द्विवेदी ने बताया कि कथा आयोजन 21 नवंबर से 28 नवंबर तक किया जाएगा, जिसमें प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कथा का वाचन होगा। वहीँ 29 नवंबर को पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
श्रीराम कुंज कथा मंडप श्री रामघाट, अयोध्याधाम से पधारे कथा व्यास आचार्य रामानंद दास जी ने प्रथम दिवस की कथा में कहा कि पितृ मुक्ति व आत्मकल्याण का सुगम साधन भगवान का वांग्मय स्वरूप भागवत कथा है। भागवत कथा जीवन को भक्तिमय व आनंदमय बनाता है। भागवत कथा के श्रवण से मनुष्यों को पुण्यों की प्राप्ति होती है, कई दु:ख दूर हो जाते हैं। सनातन धर्मावलंबियों को अवश्य रूप से भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए। भागवत कथा हमारे जीवन को भक्तिमय एवं आनंदमय होने की सीख प्रदान करती है।
इस अवसर पर सतीश द्विवेदी, राजेश ओझा, संतोष चौरसिया, काशी प्रसाद ओझा, राकेश तिवारी, जितेंद्र मौर्य, अश्वनी साहू सहित तमाम गणमान्य लोग व आमजन उपस्थित रहे।। गोंडा से प्रदीप पांडेय की ख़ास रिपोर्ट।।