शुक्रवार, 21 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर : जेवर में महिला की हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार — फावड़ा, अंगोछा व शॉल बरामद!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर : जेवर में महिला की हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार — फावड़ा, अंगोछा व शॉल बरामद!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: जेवर, गौतमबुद्धनगर। थाना जेवर पुलिस ने मोहल्ला कुम्हारान, जहांगीरपुर में महिला की हत्या के सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। खंडहरनुमा मकान में दफन मिले शव की पहचान रंजना पत्नी महेश के रूप में हुई थी, जिसकी हत्या कर आरोपियों ने आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में प्रयुक्त फावड़ा, अंगौछा और शॉल बरामद कर लिए हैं।

घटना 18 नवंबर की रात की है, जब आरोपी बंटी पुत्र रणवीर सिंह व राकेश पुत्र खजान सिंह ने योजना बनाकर रंजना के घर जाकर दरवाजा खुलवाया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। दोनों आरोपियों ने बाद में मृतका की शॉल से फंदा बनाकर शव को पंखे से लटका दिया ताकि यह आत्महत्या प्रतीत हो।

अगली रात आरोपी मृतका के घर दोबारा पहुंचे और शव को पंखे से उतारकर अपने घर के पास स्थित पुराने खंडहर मकान में पहले से खोदे गए गड्ढे में दफना दिया। 19-20 नवंबर की रात पुलिस को खंडहर में शव मिलने की सूचना मिली, जिसके बाद जांच तेज की गई।

जांच में सामने आया कि दोनों आरोपियों को शक था कि मृतका ने ही उनकी पत्नियों को उनसे अलग होने के लिए उकसाया था। इस रंजिश के चलते दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची। पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व तकनीकी तथ्यों के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी:

  • बंटी पुत्र रणवीर सिंह
  • राकेश पुत्र खजान सिंह
    (दोनों निवासी मोहल्ला कुम्हारान, जहांगीरपुर)

बरामद सामान:

  • एक फावड़ा (शव दफनाने में प्रयुक्त)
  • एक अंगौछा (गला दबाकर हत्या करने में प्रयुक्त)
  • एक शॉल (आत्महत्या जैसा दिखाने में प्रयुक्त)

मामले में मु.अ.सं. 389/2025 धारा 103(1)/238A बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस जांच जारी है।