शुक्रवार, 21 नवंबर 2025

सुल्तानपुर :कादीपुर में हत्या पर उबाल,शव रखकर डेवाढ़ बाजार में धरना।।||Sultanpur:Outrage over murder in Kadipur, protest held in Devadh market with dead body.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
कादीपुर में हत्या पर उबाल,शव रखकर डेवाढ़ बाजार में धरना।।
हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े ग्रामीण,भारी पुलिस बल तैनात।
दो टूक : सुलतानपुर जनपद के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में किराना व्यवसायी राकेश कुमार की हत्या के विरोध में शुक्रवार सुबह लोगों का गुस्सा भड़क उठा।आक्रोशित ग्रामीणों ने डेवाढ़ बाजार स्थित गोमती नदी के पास मृतक का शव रखकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।ग्रामीणों की मांग है कि हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। स्थानीय लोगों का साफ कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती,तब तक धरना समाप्त नहीं होगा।उधर,स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन मौके पर मुस्तैद है। भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अधिकारी लगातार लोगों को समझाने-बुझाने में जुटे हैं।ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्रवण मिश्रा भी घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों और ग्रामीणों से बातचीत कर रहे हैं,ताकि स्थिति शांत हो सके।धरना स्थल पर अभी भी बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद है और माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। पुलिस और प्रशासन की कोशिश है कि शीघ्र समाधान निकालकर हालात सामान्य किए जाएं।