शुक्रवार, 21 नवंबर 2025

गौतम्बुद्धमगर: “नोएडा में दिनभर पुलिस की सक्रियता, एसीपी-3 ने फुट पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था पर दिया जोर”!!

शेयर करें:

गौतम्बुद्धमगर: “नोएडा में दिनभर पुलिस की सक्रियता, एसीपी-3 ने फुट पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था पर दिया जोर”!!

 वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर

 दो टूक : नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए पुलिस की सक्रियता लगातार बढ़ाई जा रही है। इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन, तथा डीसीपी और एडीसीपी सेंट्रल नोएडा के पर्यवेक्षण में एसीपी-3 सेंट्रल नोएडा श्री राजीव कुमार गुप्ता ने बुधवार को थाना सूरजपुर क्षेत्र में सघन फुट पेट्रोलिंग कर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया।

पेट्रोलिंग के दौरान एसीपी ने मार्गों, बाजारों एवं संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को परखा और मौजूद पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि संदिग्ध गतिविधियों और वाहनों पर कड़ी नजर रखी जाए तथा आवश्यकता पड़ने पर बैरिकेडिंग लगाकर विस्तृत जांच की जाए।

एसीपी राजीव गुप्ता ने ट्रैफिक व्यवस्था को भी प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि क्षेत्र में सुगम और सुरक्षित यातायात बना रहे।

इसके साथ ही उन्होंने सभी पीसीआर और पीआरवी यूनिटों को लगातार गश्त पर रहने का निर्देश दिया, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल प्रतिक्रिया दी जा सके और क्षेत्र में सुरक्षा का वातावरण बना रहे।

पुलिस कमिश्नरेट का कहना है कि सुरक्षा को लेकर ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे, जिसका उद्देश्य जनता में सुरक्षा की भावना बढ़ाना और कानून व्यवस्था को मजबूत रखना है।।