गुरुवार, 20 नवंबर 2025

गौतम्बुद्धनहर : नोएडा के सोरखा गांव में दिनदहाड़े फायरिंग, दहशत में ग्रामीण — जमीन विवाद ने ली हिंसक रूप!!

शेयर करें:

गौतम्बुद्धनहर : नोएडा के सोरखा गांव में दिनदहाड़े फायरिंग, दहशत में ग्रामीण — जमीन विवाद ने ली हिंसक रूप!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा के सोरखा गांव में गुरुवार दोपहर उस समय दहशत फैल गई जब कुछ दबंगों ने गली में खुलेआम कई राउंड गोलियां चला दीं। अचानक हुई इस फायरिंग से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग डरकर अपने घरों में दुबक गए। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे पीड़ित पक्ष की एक महिला ने डरते-डरते अपने घर की खिड़की से रिकॉर्ड किया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जमीन विवाद बना हिंसा की वजह


पुलिस के अनुसार, दो पक्षों के बीच चल रहा पुराना जमीन विवाद इस हिंसक घटना की जड़ है। बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान एक पक्ष के लोग डंडे और हथियारों के साथ गली में पहुंच गए। पहले दोनों ओर से कहासुनी हुई और फिर माहौल अचानक बिगड़ गया। आरोप है कि एक युवक ने पिस्टल से तीन से चार राउंड फायरिंग कर दी। उसी दौरान पत्थरबाजी की भी गई।

वीडियो में तीन युवक और एक महिला दिखाई दे रहे हैं। इनमें से दो युवक हथियार लहराते हुए फायरिंग करते दिखते हैं, जबकि तीसरा युवक पत्थर फेंकता नजर आता है। घटनास्थल के दूसरी ओर मौजूद कुछ लोग वीडियो बनाते हुए आरोपियों के पुराने विवाद का जिक्र करते भी सुने जा सकते हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस, संदिग्ध हिरासत में


ग्रामीणों द्वारा सूचना देने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दो से तीन संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। डीसीपी नोएडा ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान के लिए कई टीमें लगाई गई हैं तथा पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है।

कानून-व्यवस्था पर सवाल


दोपहर के समय रिहायशी इलाके में इस तरह की खुलेआम फायरिंग और गुंडागर्दी ने जिले की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। गांव के निवासी अभी भी दहशत में हैं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की भूमिका पर चर्चा तेज हो गई है।

पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा और घटना से जुड़े हर पहलू की जांच की जा रही है।