शनिवार, 22 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अन्तर्राजीय फर्जी कॉल सेंटर गिरोह का पर्दाफाश!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अन्तर्राजीय फर्जी कॉल सेंटर गिरोह का पर्दाफाश!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा, थाना फेस-1:
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में थाना फेस-1 पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं से ठगी करने वाले एक अन्तर्राजीय फर्जी कॉल सेंटर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से सेंटर संचालित कर रहे दो आरोपियों—अनुज कुमार और रोमेश मलिक—को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, फर्जी जॉइनिंग लेटर, स्टांप मोहर और कॉल रिकॉर्ड से जुड़े महत्वपूर्ण सबूत बरामद किए हैं।

कैसे देते थे ठगी को अंजाम:


अभियुक्त Foundit.com से 30,000 रुपये में डाटा खरीदकर खुद को naukri.com का कर्मचारी बताते थे। वे बेरोजगार युवाओं को नौकरी का लालच देकर पहले 950 रुपये रजिस्ट्रेशन और बाद में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, प्रोफाइल फाइनलाइजेशन, फाइल सबमिशन तथा NOC चार्ज के नाम पर 50,000 रुपये तक वसूल लेते थे।
पैसे मिलते ही ये युवाओं को ब्लॉक कर देते थे या बातचीत बंद कर देते थे। कई मामलों में फर्जी जॉइनिंग लेटर भी जारी किए जाते थे ताकि शंका न हो।

गिरोह अपने कॉल सेंटर में सिर्फ महिला कर्मचारियों को एक माह के लिए हायर करता था और बाद में नौकरी से निकाल देता था, जिससे किसी को उनके असली काम का पता न चल सके। जांच में खुलासा हुआ कि गिरोह पिछले 8–10 वर्षों से बेरोजगार लोगों को ठग रहा है। मुख्य आरोपी अनुज कुमार के विरुद्ध वर्ष 2017 में हैदराबाद में भी इसी तरह की धोखाधड़ी का मामला दर्ज है।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. अनुज कुमार, निवासी मेरठ (मूल निवासी), हाल पता दिल्ली
  2. रोमेश मलिक, निवासी शामली (मूल निवासी), हाल पता दिल्ली

मौके से बरामद:
– 11 की-पैड फोन
– 1 वीवो स्मार्टफोन
– 7 स्टांप मोहर
– 4 फर्जी जॉइनिंग लेटर
– 4 मॉनिटर, 4 CPU, 4 कीबोर्ड, 4 माउस
– 34 कॉल-संबंधी स्क्रीनशॉट

थाना फेस-1 नोएडा में इनके खिलाफ मु.अ.सं. 475/2025 धारा 318(4)/319(2)/336(3) BNS व 66D आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।।