गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस की बड़ी सफलता: 85 लाख की ज्वैलरी व नकदी बरामद, दो महिला चोर पश्चिम बंगाल से दबोची गईं!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा कमिश्नरेट की थाना सेक्टर-24 एवं सेक्टर-49 पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए घरेलू सहायिका बनकर घरों से कीमती ज्वैलरी चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह की दो महिला सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ी गई महिलाओं के कब्जे से करीब 85 लाख रुपये मूल्य की ज्वैलरी/डायमंड और 2 लाख 89 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
दोनों अभियुक्ताएँ— मामूनी जना उर्फ मोनी और आशा उर्फ मामोनी उर्फ मोनी यादव—पिछले कई वर्षों से नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में घरेलू सहायिका के रूप में काम मांगकर घरों में घुसती थीं और मौका मिलते ही सोने-हीरे के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर देती थीं। चोरी के बाद ये महिलाएँ दोबारा उसी घर में काम पर नहीं लौटती थीं और चोरी किए गए गहनों को गलाकर या राह चलते लोगों को बेच देती थीं।
कैसे पकड़ी गईं चोर महिलाएँ?
थाना सेक्टर-24 व सेक्टर-49 पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर सीसीटीवी फुटेज, लोकल इंटेलिजेंस और सर्विलांस के आधार पर संदिग्ध महिलाओं की पहचान की। मोबाइल नंबर और फोटो से मिली जानकारी के आधार पर पता चला कि दोनों महिलाएँ चोरी के बाद पश्चिम बंगाल भाग चुकी हैं।
इसके बाद पुलिस टीम दोनों की तलाश में पश्चिम बंगाल पहुँची, जहां 19 नवंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर दोनों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों की निशानदेही पर 85 लाख की ज्वैलरी और लाखों की नकदी बरामद की गई।
अभियुक्ताओं को पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर कोर्ट में पेश कर 3 दिन का ट्रांजिट रिमांड लिया गया है। आगे की कार्यवाही के लिए दोनों को गौतमबुद्धनगर लाया जा रहा है।
अपराध का तरीका (Modus Operandi)
- नोएडा में पिछले 5 साल से रहकर घरेलू सहायिका बनकर घरों में काम मांगना
- घर का माहौल देखने के बाद मौका मिलते ही अलमारियों से ज्वैलरी व नकदी चोरी
- चोरी के बाद दोबारा उसी घर में काम पर न लौटना
- गहनों को गलवाकर या राह चलते लोगों को "मजबूरी" बताकर बेचना
- पैसों से अपना खर्च चलाना और चोरी कर पश्चिम बंगाल लौट जाना
पूछताछ में बड़े खुलासे
1. मामूनी जना उर्फ मोनी
- सेक्टर 12 पी-ब्लॉक के एक घर से ज्वैलरी चोरी करना कबूल
- चोरी के गहनों में से कुछ बेचकर करीब 3 लाख रुपये हासिल किए
- कुछ पैसे खर्च कर बाकी रकम बरामद
2. आशा उर्फ मामोनी उर्फ मोनी यादव
- सेक्टर 49 में काम के दौरान खुली अलमारी से सोने के गहने व नकदी चोरी की
- दिवाली के बाद चोरी का माल लेकर पश्चिम बंगाल भागी
- गहनों को गलवाकर व बेचकर लगभग 1 लाख 34 हजार रुपये कमाए
बरामदगी का विवरण
थाना सेक्टर 24
- सोने/सफेद धातु के अनेक नेकलेस, चैन, पेंडेंट, कड़े, इयररिंग्स
- सोने का टुकड़ा
- नकदी ₹1,54,810
- कुल कीमत लगभग ₹70 लाख
थाना सेक्टर 49
- एक सोने का बिस्किट (69.49 ग्राम)
- एक सोने की बैंगल (9.37 ग्राम)
- सफेद पत्थर
- नकदी ₹1,34,500
नोएडा पुलिस की टीम को बड़ी उपलब्धि
दोनों थानों की संयुक्त मेहनत, सर्विलांस टीम की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई के चलते पुलिस ने एक बड़े चोरी गैंग का भंडाफोड़ किया है। लगातार हो रही घरेलू सहायिकाओं द्वारा चोरी की घटनाओं पर यह कार्रवाई एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
