लखनऊ :
संदिग्ध परिस्थितियों मे महिला की मौत।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना मदेयगंज क्षेत्र में शनिवार सुबह एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पाकर पहुची पुलिस ने महिला के पास से मिले कागजात एवं मोबाइल से शिनाख्त कर परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह लगभग थाना मदेयगंज क्षेत्र नेशनल मेडिकल क्लीनिक के सामने बने बरामदे में एक महिला मृत अवस्था मिलने से इलाके मे सनसनी फैल गई। मेडिकल स्टोर संचालक की सूचना पर पहुची स्थानीय पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों व क्षेत्रीय निवासियों से जानकारी करने और महिला के पास मिले वोटर आईडी कार्ड व बैकं पासबुक की फोटो कॉपी में महिला उपरोक्त का नाम राम दुलारीउम्र करीब 64 वर्ष पत्नी राम निवासी कटरा इकौना, जनपद श्रावस्ती अंकित है। जो कि लखनऊ में भिक्षा मांगकर जीवन यापन करती थी और रात्रि में उक्त मेडिकल स्टोर के सामने सोती थी। मृतका के शव पर कोई जाहिर चोट निशान नहीं है।
महिला के पास से मिले मोबाइल नम्बर से सम्पर्क करने पर पवन सोनी पुत्र सालिक राम सोनी निवासी कटरा जनपद श्रीवस्ती से वार्ता करने पर बताया गया कि उपरोक्त मृतक महिला उसकी नानी है,* परिजनों को सूचना दे दी गई है वो मौके पर पहुंच रहे हैं। शव का पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोर्स्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेजा जा रहा है। अन्य आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।*
