शनिवार, 22 नवंबर 2025

सुल्तानपुर :सरकारी पिस्टल लूटकांड में चार आरोपी गिरफ्तार,बोलेरो समेत असलहे-कारतूस बरामद।||Sultanpur:Four accused arrested in government pistol robbery case, Bolero and weapons and cartridges recovered.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
सरकारी पिस्टल लूटकांड में चार आरोपी गिरफ्तार,बोलेरो समेत असलहे-कारतूस बरामद।
डोभियारा में पुलिस टीम पर हमले के मामले में बड़ी कार्रवाई।।
दो टूक : सुलतानपुर जनपद के हलियापुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सरकारी पिस्टल लूटकांड में वांछित चल रहे चार आरोपियों को धर-दबोचा। उनके कब्जे से लूटी गई सरकारी पिस्टल मय मैगजीन, 10 कारतूस, दो मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त एक धारदार हथियार (गड़ासी), एक डंडा तथा बोलेरो वाहन को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में शिवम सिंह, अखिलेश सिंह उर्फ अखिल, प्रमिला सिंह और शिवानी सिंह, सभी निवासी ग्राम डोभियारा थाना हलियापुर शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों को आवश्यक कार्रवाई के उपरांत अदालत में पेश किया।गिरफ्तारी के दौरान ही लूटी थी सरकारी पिस्टल।
●बता दें कि थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या पुलिस वांछित आरोपी आदर्श सिंह की गिरफ्तारी के लिए डोभियारा गांव में दबिश देने पहुंची थी। इसी दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। हमले में पुलिस को चोटें आई थीं तथा दारोगा आकिल हुसैन की सरकारी पिस्टल, सरकारी मोबाइल और निजी मोबाइल छीनकर आरोपी आदर्श सिंह को छुड़ाकर भाग निकले थे। पुलिस के अनुसार फरार चल रहे आरोपी आदर्श सिंह की गिरफ्तारी के लिए दबिशें जारी हैं।
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष तरुण कुमार पटेल सहित उपनिरीक्षक कैलाश सिंह यादव, उपनिरीक्षक रामधनी वर्मा, उपनिरीक्षक भगौती प्रसाद, हेड कांस्टेबल बृजेन्द्र पाल सिंह, कांस्टेबल शीलू राठौर, दीपक साह व महिला कांस्टेबल संध्या शाक्य शामिल रहे।