लखनऊ :
पति से विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाकर दे दी जान,घर मे छाया मातम।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना अलीगंज क्षेत्र सेक्टर बी मे एक 25 वर्षीय विवाहिता ने पति से विवाद के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर जमा तलाशी के बाद परिजनों एवं सक्षम अधिकारी की मौजूदगी मे पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह सूचना मिली कि सुनारन बाग मन्दिर सेक्टर बी थाना अलीगंज मे एक नवविवाहिता ने फांसी लगा लिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने
तो देखा कि महिला प्रीति उपरोक्त ने अपने मकान के टीन शेड में लगे लोहे के एगंल में दूपट्टे का फंदा बनाकर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों की मौजूदगी में पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस भेजा जा रहा है। मृतका के परिजनों से जानकारी करने पर प्रथमदृष्टया ज्ञात हुआ कि प्रीति उपरोक्त व सुमित कुमार ने फरवरी 2018 में प्रेम विवाह किया था, जिनके एक 05 वर्ष का पुत्र है। प्रातः पति-पत्नी में किसी बात को लेकर हुये आपसी विवाद से नाराज होकर प्रीति उपरोक्त द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गयी, मृतका के मायके वालों द्वारा लगाये गये आरोपों की जांच की जा रही है। जांचोपरान्त गुणदोष के आधार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी। अन्य कार्यवाही प्रचलित है।
