शनिवार, 22 नवंबर 2025

लखनऊ :ज्वैलरी शॉप मे चोरी करने वाली युवती साथी संग गिरफ्तार,चोरी के जेवरात बरामद।||Lucknow:A young woman who stole from a jewelry shop was arrested along with her accomplice; the stolen jewelry was recovered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
ज्वैलरी शॉप मे चोरी करने वाली युवती साथी संग गिरफ्तार,चोरी के जेवरात बरामद।
दो टूक : लखनऊ के थाना-कृष्णानगर क्षेत्र सर्राफा मार्केट आलमबाग में ज्वैलरी शॉप और घर मे चोरी करने वाली युवती संग युवक को पुलिस टीम ने शनिवार को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी,ज्वैलरी व मोबाइल फोन बरामद किया। गिरफ्तार दोनो के विरुद्घ पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार : 
कोतवाली कृष्णा नगर इस्पेक्टर पी के सिंह 
ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र गोविन्द गली नटखेडा रोड आलमबाग निवासी रेखा कुमारी के घर से मोबाइल व नगदी चोरी कर लेने के सम्बंध मे मिली तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही थी की सर्राफा मार्केट आलमबाग के ज्वैलरी शॉप में चोरी होने का मामला सामने आने पर शॉप मालिक अजय अग्रवाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोरी की घटना का खुलासा के लिए पुलिस टीमे लगी हुई थी। मुखबिर खास की सूचना पर शनिवार को शातिर चोर संग एक युवती को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया गया है। गिरफ्तार युवती का नाम
पूजा उर्फ प्रिया निवासिनी-हाल पता  जयप्रकाश नगर आलमबाग थाना कृष्णानगर लखनऊ और अंशु कुमार पाल निवासी-सलेमपुर पतौरा थाना पारा जनपद लखनऊ मूल पता ग्राम कोईलिहा पोस्ट औरास जनपद उन्नाव के रहने वाले है।
गिरफ्तार अंशू कुमार पाल  ज्वैलरी शॉप में सहायक सेल्स मैन के पद पर काम करता था शॉप से जेवरात चोरी कर फरार हो गया था। दोनो से पूछताछ मे दोनो घटनाओ को कारित करने का अपराध स्वीकार किया है।
1. मु0अ0सं0-499/25 धारा 305 (ए)/317(2)/331 (4) भारतीय न्याय संहिता 2023 थाना कृष्णानगर लखनऊ।
2. मु0अ0सं0-545/25 धारा 306/317 (2) भा0न्या०सं० थाना कृष्णानगर लखनऊ।