गौतमबुद्धनगर: बिसरख पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हत्या कांड में वांछित 5 आरोपी गिरफ्तार, कार–बाइक व डंडे बरामद!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर। थाना बिसरख पुलिस ने 3 नवंबर को हुई हत्या और फायरिंग की सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए घटना में वांछित पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो कारें, एक मोटरसाइकिल तथा पाँच लकड़ी के डंडे भी बरामद किए हैं। जबकि मुख्य आरोपी सचिन गुर्जर व नितिश गुर्जर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।
क्या था मामला?
3 नवंबर की शाम ग्रीन फ़ील्ड स्कूल, तिगरी के पास वादी का भाई गौरव अपने मित्र लव कुमार के साथ बैठे थे। इसी दौरान निवासी दल्लुपुरा दिल्ली — सचिन गुर्जर और नितिश गुर्जर अपने साथियों के साथ कार संख्या DL 7 CQ 1896 में पहुंचे और लव कुमार को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
गौरव जब बीच-बचाव करने आया तो आरोपी सचिन ने पिस्टल से फायर कर दिया, जिससे गोली उसके पैर में लगी। घायल गौरव का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है, जबकि लव कुमार की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इस संबंध में बिसरख थाने में मुकदमा संख्या 864/2025 बीएनएस की गंभीर धाराओं में दर्ज किया गया था।
पुलिस ने ऐसे दबोचे आरोपी
8 नवंबर को एटीएस गोलचक्कर–चार मूर्ति मार्ग पर नर्सरी के पास से पुलिस ने
पंकज बाल्मिकी,
संजय सोलंकी,
नितिश भाटी उर्फ जादू,
अभिषेक भाटी,
रितिक भाटी
को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से घटना में उपयोग दो कारें, मोटरसाइकिल और पाँच डंडे बरामद हुए।
कई आरोपियों पर पहले से गंभीर केस
मुख्य आरोपी पंकज बाल्मिकी के खिलाफ गौतमबुद्धनगर और बुलंदशहर जिलों में हत्या, हत्या का प्रयास, गैंगवार, मारपीट और बलवा जैसे कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। अन्य गिरफ्तार अभियुक्त भी आपराधिक इतिहास वाले मिले हैं।
बरामदगी
- कार I-20 (DL 7 CQ 1896) — आरोपी नितीश भाटी से
- कार स्विफ्ट (HR 51 CF 3110) — आरोपी रितिक भाटी से
- मोटरसाइकिल UP 14 GM 6982 — आरोपी संजय से
- पाँचों से एक–एक डंडा — घटना में प्रयुक्त
पुलिस का कहना है कि फरार मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।।
