गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चार पहिया वाहन चोरी गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार, 50 लाख के पार्ट्स बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा/सेक्टर-113 —
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की सेक्टर-113 थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक सक्रिय गैंग का भंडाफोड़ करते हुए इसके चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से करीब 10 चोरीशुदा चार पहिया वाहनों के काटे गए पार्ट्स, 50 लाख रुपये की कीमत के सामान, तथा दो कारें और लॉक तोड़ने के उपकरण बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने आरोपियों को सुपरटेक रोमानो तिराहा, सेक्टर-118 के पास से गिरफ्तार किया। गैंग नोएडा व आसपास के क्षेत्रों में लंबे समय से सक्रिय था और रात के समय पार्किंग, होटल और सड़कों के किनारे खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाता था।
कैसे करते थे वारदात?
जांच में खुलासा हुआ कि गैंग के सदस्य रात में एक साथ निकलकर पहले गाड़ियों की रेकी करते थे। फिर ड्राइवर साइड की खिड़की का लॉक विशेष उपकरणों से तोड़कर गाड़ी चोरी कर लेते थे। चोरी की गई गाड़ियों को सुनसान जगह काटकर अलग-अलग पार्ट्स बना दिए जाते थे और फिर कबाड़ियों को सस्ते दामों में बेच दिया जाता था।
सतर्कता बरतने के लिए ये लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करते थे ताकि पुलिस तक कोई लोकेशन या कॉल रिकॉर्ड न पहुंचे।
गिरफ्तार आरोपी
- मोनू उर्फ यशवीर पुत्र धर्मवीर, निवासी सरायघासी, बुलन्दशहर (उम्र 30 वर्ष)
- जगन यादव पुत्र रिचपाल सिंह, निवासी सरायघासी, बुलन्दशहर (उम्र 40 वर्ष)
- इमरान पुत्र रफीक, निवासी जहांगीरपुर, गौतमबुद्धनगर (उम्र 40 वर्ष)
- सोहनबीर पुत्र भागबीर, निवासी राऊपुर, अलीगढ़ (उम्र 32 वर्ष)
चारों आरोपियों की शिक्षा 6वीं से 12वीं कक्षा तक है। पुलिस के अनुसार सभी आरोपी अभ्यस्त अपराधी हैं और चोरी से मिले पैसों का इस्तेमाल पुराने मामलों की पैरवी और व्यक्तिगत खर्चों में करते थे।
बरामदगी
- चोरी की वारदातों में प्रयुक्त सैंट्रो और वैगनआर कार
- करीब 10 वाहनों के कटे हुए पार्ट्स
- एक इंजन
- 6 जली हुई नंबर प्लेटें
- वाहन चोरी में इस्तेमाल उपकरण
कुल कीमत लगभग 50 लाख रुपये
मुख्य मुकदमा
मु०अ०सं० 457/25, धारा 303(2)/317(2)/317(5), 3(5) बीएनएस, थाना सेक्टर 113, नोएडा
मोनू उर्फ यशवीर का लंबा आपराधिक इतिहास
आरोपी मोनू पर दिल्ली, बुलंदशहर व गौतमबुद्धनगर में चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट सहित 17 से अधिक मुकदमे पहले ही दर्ज हैं।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता बताया है। पकड़े गए गैंग के जरिए जिले में कई वाहन चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश होने की उम्मीद है।।
