गौतमबुद्धनगर: 12 नवंबर को फलैदा कट, यमुना एक्सप्रेसवे पर भाकियू लोकशक्ति की महापंचायत, तैयारियों को लेकर मीटिंग सम्पन्न!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा।
यमुना एक्सप्रेसवे के फलैदा कट पर 12 नवंबर को होने वाली भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) की प्रस्तावित महापंचायत को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में महापंचायत को सफल बनाने के लिए रणनीति तय की गई और जिम्मेदारियाँ कार्यकर्ताओं में बांटी गईं।
भाकियू लोकशक्ति के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी बीसी प्रधान ने बताया कि संगठन द्वारा ग्राम रौनीजा में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर पिछले 110 दिनों से लगातार धरना जारी है, लेकिन प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। प्रशासन की उदासीनता को देखते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह ने कोर कमेटी की बैठक में 12 नवंबर को महापंचायत आयोजित करने का निर्णय लिया।
चौधरी बीसी प्रधान ने बताया कि महापंचायत किसानों की आवाज़ बुलंद करने और उनकी लंबित मांगों को प्रशासन तक मजबूती से पहुँचाने का बड़ा मंच होगा। इसी उद्देश्य से कार्यकर्ताओं को अपनी–अपनी जिम्मेदारियों के साथ पूरी शक्ति से जुटने का आह्वान किया गया है।
बैठक में मुख्य रूप से भाकियू लोकशक्ति के परिवहन मंत्री चौधरी ओमप्रकाश गुर्जर, महानगर अध्यक्ष महेश तंवर, युवा अध्यक्ष राजकुमार मोनू, सुधीर ठाकुर, धनंजय शाह, हरवीर सोलंकी, नरेंद्र पाल, अतुल, छुट्टन, गोविंद मंडल, पवन पंडित, शीशपाल, ओम प्रकाश मिश्रा, सुरेंद्र, पप्पू फौजी, मदर मिस्त्री सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
