गोण्डा- मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की समस्याओं के त्वरित निस्तारण और उन्हें न्याय दिलाने के उद्देश्य से सोमवार को मंडलायुक्त कार्यालय सभागार में “मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद” कार्यक्रम के अंतर्गत महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया। यह जनसुनवाई मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील के निर्देशन में सम्पन्न हुई। इसकी अध्यक्षता अपर आयुक्त (न्यायिक) मीनू राणा एवं उपायुक्त (खाद्य) विजयप्रभा ने संयुक्त रूप से की। उन्होंने दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आई कुल 26 महिलाओं की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में सुनीता देवी नामक महिला ने बताया कि उसके दोनों नाबालिग पुत्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, फिर भी उसे बालसेवा योजना का लाभ पिछले एक वर्ष से नहीं मिल रहा है। उसने अधिकारियों से योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग की। वहीं थाना कटरा क्षेत्र की आइसा ने दबंगों द्वारा उसकी भूमि पर कब्जा दिलाए जाने की गुहार लगाई।
एक अन्य महिला ने बताया कि पति की मृत्यु के बाद वह वरासत दर्ज कराने के लिए लेखपाल व उच्च अधिकारियों के चक्कर लगा रही है, लेकिन लेखपाल द्वारा धन की मांग की जा रही है, जिसे देना उसके लिए संभव नहीं है। उसने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
