गौतमबुद्धनगर: भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी, एसीपी-1 ने की फुट पेट्रोलिंग!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में डीसीपी नोएडा श्री यमुना प्रसाद के पर्यवेक्षण में एसीपी-1 नोएडा श्री प्रवीण कुमार ने थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत भीड़भाड़ वाले इलाकों में फुट पेट्रोलिंग कर सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया।
पेट्रोलिंग के दौरान एसीपी-1 ने मौके पर मौजूद पुलिस टीम के साथ सभी संदिग्ध दिख रहे वाहनों की गहन चेकिंग कराई। अधिकारियों ने निर्देश दिए कि हर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की सघनता से तलाशी की जाए, किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए तथा लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए।
पुलिस टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में रहने वाले लोगों में भरोसा बढ़ा है और सुरक्षा का माहौल और मजबूत हुआ है।।
