गौतमबुद्धनगर: नोएडा में 12 नवंबर को कृषि यंत्रों के आवंटन की ई-लॉटरी, पात्र किसानों का होगा चयन!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर, 10 नवंबर 2025
डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर से जारी सूचना के अनुसार जिले में कृषि आधुनिकीकरण योजनाओं के तहत कृषकों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराने की प्रक्रिया अब ई-लॉटरी के माध्यम से की जाएगी। उप कृषि निदेशक राजीव कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन तथा प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू योजनांतर्गत आवेदन करने वाले पात्र किसानों का चयन पूर्णतः पारदर्शी लॉटरी प्रणाली से किया जाएगा।
अधिकारियों के अनुसार ई-लॉटरी का आयोजन आगामी 12 नवंबर 2025 (बुधवार) को अपराह्न 12 बजे, जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर की अध्यक्षता में विकास भवन, सभागार सूरजपुर में होगा। इस दौरान जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के सदस्य एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे।
उप कृषि निदेशक ने किसानों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि और समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर प्रक्रिया में भाग लें, ताकि कृषि यंत्रों का आवंटन निष्पक्ष और सुचारू रूप से सुनिश्चित किया जा सके।।
