गौतमबुद्धनगर: नोएडा में करोड़ों की GST चोरी का खुलासा, बिसरख पुलिस ने फर्जी फर्में खोलने वाले गिरोह के दो सदस्य दबोचे!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की बिसरख थाना पुलिस ने करोड़ों रुपये की GST चोरी करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पिछले पाँच वर्षों में फर्जी फर्में खड़ी कर सरकारी खजाने को भारी राजस्व हानि पहुँचाई। पुलिस ने आरोपियों से भारी मात्रा में कूटरचित दस्तावेज, फर्जी मोहरें, मोबाइल फोन और बैंक दस्तावेज बरामद किए हैं।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी प्रवीन कुमार और सतेन्द्र सिंह जाली आधार कार्ड, पैन कार्ड, रेंट एग्रीमेंट और अन्य दस्तावेज बनाकर अलग-अलग व्यक्तियों के नाम पर फर्जी फर्में रजिस्टर कराते थे। इन फर्मों के नाम पर बैंक ऑफ इंडिया की विभिन्न शाखाओं—नोएडा, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर—में कई चालू खाते खोले गए थे। इन खातों में करोड़ों रुपये का लेनदेन हुआ, जिसे बाद में दूसरे खातों में ट्रांसफर कर दिया जाता था।
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपियों ने OTP सत्यापन के लिए 9 मोबाइल नंबरों का उपयोग किया, जो 18 अलग-अलग मोबाइल IMEI पर चलते पाए गए। इन नंबरों की मदद से 85 फर्जी फर्मों का रजिस्ट्रेशन किया गया। इन फर्मों के माध्यम से पिछले पाँच वर्षों में लगभग 350 करोड़ रुपये के फर्जी बिल जारी किए गए और करीब 51 करोड़ रुपये का गलत इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) लिया गया। अकेले 6 फर्जी फर्मों में ही 3.42 करोड़ रुपये का लेनदेन पाए जाने की पुष्टि हुई है।
पुलिस टीम ने शनिवार को पतवारी क्षेत्र में दबिश देकर दोनों आरोपियों—
1. प्रवीन कुमार निवासी हापुड़
2. सतेन्द्र सिंह निवासी बुलंदशहर—को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 फर्जी फर्मों की सीलें, आधार कार्ड, चेकबुक, अकाउंट ओपनिंग फॉर्म और एक मोबाइल फोन बरामद किया, जिसे धोखाधड़ी में उपयोग किया जा रहा था।
पुलिस का कहना है कि गिरोह बेहद संगठित तरीके से काम करता था और बातचीत के लिए व्हाट्सएप कॉलिंग व ई-मेल का इस्तेमाल करता था। रजिस्टर्ड फर्मों के पते पर सत्यापन के दौरान यह भी स्पष्ट हो गया कि सभी फर्में कागजों में ही मौजूद थीं और जमीनी स्तर पर कोई गतिविधि नहीं थी।
घटना के संबंध में थाना बिसरख में मु0अ0सं0 871/2025, धारा 316(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब अन्य फर्मों, खातों और नेटवर्क से जुड़े व्यक्तियों की पहचान करने में जुटी है। संभावना है कि आने वाले दिनों में इस गिरोह से जुड़े और नाम सामने आ सकते हैं।
बिसरख पुलिस की यह कार्रवाई GST चोरी के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।।
