गुरुवार, 27 नवंबर 2025

आजमगढ़ : एमएलसी ने अधिवक्ता संघ भवन का किया शिलान्यास ,फूलपुर में 10 लाख से बनेगा अधिवक्ता संघ भवन

शेयर करें:

 सिद्धेश्वर पाण्डेय

 दो टूक ,आजमगढ़ : जिले के फूलपुर तहसील परिसर में अधिवक्ता संघ भवन का शिलान्यास बृहस्पतिवार को विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर ने विधिवत पूजन अर्चन कर  किया। यह संघ भवन 10 लाख रूपये में निर्मित होगा ।  इस दौरान एमएलसी राम सूरत राजभर ने कहा अधिवक्ताओं के हित में जो भी जरूरत होगी काम करूंगा और सरकार भी अधिवक्ता हित मे काम कर रही है । 
 अधिवक्ता भवन के शिलान्यास के दौरान एमएलसी राम सूरत राजभर ने कहा कि मैं खुद अधिवक्ता संघ का सदस्य रहा  हूं  हमारी सरकार  ने हमेशा ही अधिवक्ता समाज के हित में काम किया है।  इसके अलावा अन्य जो भी अधिवक्ताओं को आवश्यकता पड़ेगी मै निश्चित रूप से उसे पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं। अधिवक्ता हमेशा लोगो को न्याय दिलाने का कार्य करता है। अधिवक्ता समाज अपने कार्यों से समाज को एक नई दिशा और ऊंचाई प्रदान कर सकता  है। फूलपुर हमारा तहसील क्षेत्र है । इसे चमकाना हमारी जिम्मेदारी बनती है । 
बार संघ अध्यक्ष विनोद यादव ने कहा कि अधिवक्ता संघ भवन न रहने से काफी दिक्कतें होती थी एमएलसी महोदय ने वादा किया था उन्होंने आज इस वादे को पूरा किया है। उन्होंने आज ही दस लाख रुपए रिलीज कर दिया है। उन्होंने  शुद्ध पेय जल सहित अन्य सुविधाएं  मुहैय्या करने का आश्वासन दिया  उन्होंने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन मंत्री संजय यादव ने किया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष राम नारायण यादव, इंदुशेखर पाठक, श्री नाथ सिंह, लालचंद यादव, रमेश चंद शुक्ला, सैयद शमीम काजिम, ओमप्रकाश चौहान, श्रीराम यादव, सुभाष, आफताब, अंगद, राजकुमार, जावेद, मुमताज मंसूरी, ईश्वर देव मौर्य आदि लोग थे।