सोमवार, 27 अक्टूबर 2025

सुल्तानपुर :चार दिन खराब रहेगा मौसम, बारिश के आसार,ठंड बढ़ेगी।।||Sultanpur:The weather will remain bad for four days, with rain expected and the cold increasing.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
चार दिन खराब रहेगा मौसम, बारिश के आसार,ठंड बढ़ेगी।।
 ।। ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह 'रवि' ।।
दो टूक : शरद ऋतु में ठंड अब बढ़ने लगी हैं। दिन के समय में मौसम शुष्क बना हुआ है । सुबह और रात के समय कहीं-कहीं हल्का कोहरा और धुंध छा रही है। पूरे प्रदेश में 28 अक्टूबर से मौसम बदलने की सम्भावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने प्रदेश में अगले चार दिन बारिश का अनुमान जताया है। जिससे सर्दी बढ़ जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में मौसम गड़बड़ रहेगा। 
 शहरी इलाकों के मुकाबले ग्रामीणों क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है और लोगों ने गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिया है । 28 अक्टूबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है जो हिमालयी क्षेत्र से टकराने वाला हैं। जिसका असर उत्तर प्रदेश पर भी दिखाई देगा और मौसम एकदम बदल जाएगा। छठ पर्व पर बादल छाने की संभावना है जिससे व्रती महिलाओं को परेशानी हो सकती है। कई जगहों पर बारिश भी होगी। सोमवार से अगले चार दिन प्रदेश में कई जगहों पर बारिश होने के आसार बने हुए हैं। 27-28 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी के दक्षिणी भाग में  कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना है। पूर्वी यूपी के दक्षिणी हिस्सों में भी बारिश के आसार बने हुए हैं। 29 अक्टूबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं कहीं गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान जताया गया है। 30 अक्टूबर को भी पूर्वी संभाग में बारिश होगी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान हैं। इस दौरान कोई ख़ास चेतावनी नहीं दी गई है। बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी में तेजी से इजाफा होगा। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा ।इसके बाद 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी।  न्यूनतम तापमान में अगले दो दिनों में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होगी। सुलतानपुर में सोमवार की सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला। आसमान पर घने बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी भी हुई। जिससे लोगों को ठंडक का एहसास हुआ।दिनभर सूरज बादलों की ओट में छिपा रहा। अब भी आसमान काला है और बारिश के आसार बने हुए है। लोगों ने एहतियातन छाते और रेनकोट निकाल लिए है।तापमान में गिरावट महसूस की जा रही है और मौसम सुहावना बना हुआ है।