सोमवार, 27 अक्टूबर 2025

सुल्तानपुर :तिकोनिया पार्क पहुंचे बाबा साहब के पोते डॉ.भीमराव यशवंत अंबेडकर।||Sultanpur:Dr. Bhimrao Yashwant Ambedkar, grandson of Baba Saheb, reached Tikonia Park.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
तिकोनिया पार्क पहुंचे बाबा साहब के पोते डॉ.भीमराव यशवंत अंबेडकर।।
दो टूक : सुलतानपुर शहर के तिकोनिया पार्क में आयोजित बौद्ध धम्म महासम्मेलन में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के पौत्र डॉ. भीमराव यशवंत अंबेडकर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हैं। उनके आगमन पर धम्म अनुयायियों में भारी उत्साह देखने को मिला। मंच पर पहुंचते ही लोगों ने जय भीम और बौद्ध धम्म के नारे लगाकर उनका भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर बौद्ध भिक्खुओं का दल पहले से मौजूद था। डॉ. अंबेडकर ने सभा को संबोधित कर बाबा साहब के आदर्शों पर चलने और समाज में समानता व शिक्षा के प्रसार का आह्वान करेंगे।