सुल्तानपुर :
इफको केन्द्र पर डीएपी खाद पाने के लिए किसानों की लगी लंबी लाइन।।
दो टूक : सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के इफको केंद्र पर सोमवार को डीएपी खाद का वितरण किया गया। कई दिनों के इंतजार के बाद डीएपी खाद मिलने की सूचना पर महिला/ पुरुष किसानों की लंबी कतारें लग गईं। केंद्र पर कुल 400 बोरी डीएपी खाद उपलब्ध कराई गई, जिसका वितरण टोकन प्रणाली के माध्यम से किया जा रहा है।
शरद ऋतु में रबी फसलों की बुवाई के मौजूदा सीजन में क्षेत्र की अधिकांश साधन सहकारी समितियों में डीएपी खाद की कमी बनी हुई है। इस कारण किसान निजी दुकानों से महंगे दामों पर खाद खरीदने को मजबूर हैं। चना, सरसों और मटर जैसी अगेती रबी फसलों की बुवाई के लिए किसानों को डीएपी की तत्काल आवश्यकता है।सोमवार सुबह जयसिंहपुर इफको केंद्र पर डीएपी खाद की खेप पहुंचने की जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों जैसे करसा, अमिलिया सिकरा, मसीरपुर, चौबेपुर, बरुआ, सेवतरी और मैधन से सैकड़ों किसान खाद लेने के लिए पहुंच गए। केंद्र प्रभारी किसानों को टोकन देकर उन्हें पंक्तिबद्ध कर वितरण सुनिश्चित कर रहे थे।लाइन में लगे किसान शीतला प्रसाद ने बताया कि वे पिछले एक सप्ताह से खाद की समस्या से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा, "मैं सुबह से बिना भोजन किए लाइन में लगा हूं।" यह स्थिति क्षेत्र के अन्य महिला/पुरुष किसानों की परेशानी को भी दर्शाती है।जो सुबह से डीएपी खाद लेने के लिए लाइन में खड़े रहे।
इफको केंद्र प्रभारी प्रशांत सिंह ने बताया कि 400 बोरी डीएपी खाद का वितरण पारदर्शी तरीके से किया जा रहा है। स्थानीय पुलिसकर्मियों की मदद से व्यवस्था बनाए रखी गई है। संबंधित किसानों के आधार कार्ड जमा करके उन्हें लाइन में खड़ा कर खाद दी जा रही है, ताकि किसी भी किसान को कोई समस्या न हो।किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। उच्चाधिकारियों की मदद से जल्द ही और खाद मंगाई जा रही है।
