सोमवार, 27 अक्टूबर 2025

मऊ :कोपागंज पुलिस ने सम्मे माता मंदिर की जमीन पर से अतिक्रमण हटवाया।।||Mau:Kopaganj police removed encroachment from the land of the Samme Mata Temple.||

शेयर करें:
मऊ :
कोपागंज पुलिस ने सम्मे माता मंदिर की जमीन पर से अतिक्रमण हटवाया।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना कोपागंज
 क्षेत्र कोपागंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक मौर्या बस्ती में मेरी चिल्ड्रेन  स्कूल के पास लगभग  100साल  पहले बने सम्मे  माता मंदिर बना हुआ है 10 सालों से मंदिर के बगल में  मकान  बना कर रह रहे श्रीनिवासन तिवारी, व उन के लड़के द्वारा जमीन पर अतिक्रमण करते हुए ईंट की दीवार  बना कर गेट लगाता   देख कर स्थानीय लोगों के क्षेत्राधिकारी घोसी जितेन्द्र सिंह से शिकायत की
जैसे ही कोपागंज थाना अध्यक्ष रविंद्र नाथ राय को हुई अपने दल बाल के साथ पहुंच कर   अतिक्रमण हटा दिया।  स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार   2017मे श्रीनिवासन  तिवारी व उन के लड़के द्वारा मंदिर की जमीन पर इसके पहले भी कब्जे करने की कोशिश की गई थी लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के बाद पुलिस ने अतिक्रमण हटा दिया था। पुलिस की इस कार्रवाई से जहां लोगों काफी खुश हैं वहीं मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण कर रहे  लोगों  के खिलाफ पुलिस से उचित कानूनी कार्रवाई  की मांग की है। ताकि भविष्य में मंदिर की जमीन पर कब्जे के लिए अतिक्रमण न हो सके।