सोमवार, 22 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा प्राधिकरण की खुली पोल, पुलिस चौकी के सामने सड़क धंसने से हड़कंप!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा प्राधिकरण की खुली पोल, पुलिस चौकी के सामने सड़क धंसने से हड़कंप!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। स्मार्ट सिटी और गड्ढा मुक्त सड़कों के दावों की जमीनी हकीकत सेक्टर-126 में साफ दिखाई दे रही है। नोएडा सेक्टर-126 पुलिस चौकी के ठीक सामने बीच सड़क पर बनी सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया है, जो बीते करीब 15 दिनों से जस का तस पड़ा हुआ है। हैरानी की बात यह है कि इतनी संवेदनशील जगह पर सड़क धंसने के बावजूद नोएडा प्राधिकरण ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क निर्माण में मानकों की खुलकर अनदेखी की गई। घटिया निर्माण सामग्री और लापरवाह कार्यशैली का नतीजा यह है कि सड़क कुछ ही समय में धंस गई और अब वहां एक गहरा गड्ढा बन चुका है। इस धंसी सड़क में रोजाना दोपहिया और चारपहिया वाहन फंस रहे हैं, कई बार वाहन चालकों को गिरकर चोट भी लग रही है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं।

सबसे गंभीर पहलू यह है कि यह गड्ढा पुलिस चौकी के सामने मुख्य मार्ग पर स्थित है, जहां से दिन-रात भारी ट्रैफिक गुजरता है। बावजूद इसके न तो सड़क निर्माण करने वाली एजेंसी पर कोई कार्रवाई की गई और न ही मरम्मत कार्य शुरू हुआ। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि नोएडा प्राधिकरण किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे “गड्ढा मुक्त सड़क” अभियान को यह धंसी सड़क सीधा आईना दिखा रही है। लोगों ने मांग की है कि दोषी ठेकेदारों और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और तत्काल सड़क की मरम्मत कर यातायात को सुरक्षित बनाया जाए।

सेक्टर-126 की यह घटना नोएडा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है। अब देखना यह है कि प्रशासन कब जागता है और आम जनता को इस जानलेवे गड्ढे से कब राहत मिलती है।।