सोमवार, 22 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बड़ा प्रहार, 345 किलो जब्त, एक लाख जुर्माना!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बड़ा प्रहार, 345 किलो जब्त, एक लाख जुर्माना!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा।
नोएडा को स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण-अनुकूल शहर बनाने की दिशा में नोएडा प्राधिकरण ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अपना अभियान और तेज कर दिया है। स्वच्छ सर्वेक्षण में देशभर में शीर्ष स्थान प्राप्त करने के लक्ष्य के तहत प्राधिकरण लगातार निगरानी और प्रवर्तन की कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में सोमवार को सेक्टर-4, सेक्टर-8 और सेक्टर-11 में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान 345 किलो प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की गई, जबकि नियमों के उल्लंघन पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

इस सख्त कार्रवाई से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वाले दुकानदारों, क्लाउड किचन संचालकों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में हड़कंप मच गया है। उल्लेखनीय है कि नोएडा को हाल ही में ‘गोल्डन सिटी’ अवार्ड से सम्मानित किया गया है, जिसके बाद शहर को पूरी तरह प्लास्टिक-मुक्त बनाने के प्रयासों को और अधिक गति दी गई है।

अभियान के तहत जन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जन स्वास्थ्य अधिकारी इंदु प्रकाश सिंह और परियोजना अभियंता गौरव बंसल के नेतृत्व में सेक्टर-8 स्थित एक क्लाउड किचन का निरीक्षण किया। जांच के दौरान खाद्य सामग्री की पैकिंग में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग का खुलासा हुआ। मौके से लगभग 300 किलो प्लास्टिक जब्त की गई और संचालक को कड़े निर्देश देते हुए भविष्य में नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा गया।

इसके बाद टीम ने सेक्टर-4 ए-ब्लॉक स्थित एक प्रमुख ई-कॉमर्स और डिलीवरी कंपनी के परिसर का निरीक्षण किया, जहां कचरा प्रबंधन में गंभीर लापरवाही सामने आई। निरीक्षण में पाया गया कि कचरा खुले में सड़क पर फेंका जा रहा था और कुछ स्थानों पर उसे जलाया भी जा रहा था, जो पर्यावरण और जनस्वास्थ्य के लिए अत्यंत घातक है। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम-2016 के उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुए प्राधिकरण ने कंपनी पर एक लाख रुपये का आर्थिक दंड लगाया और भविष्य में और कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

इसके अलावा सेक्टर-11 की एच-ब्लॉक और एक्स-ब्लॉक मार्केट में भी एंटी-प्लास्टिक ड्राइव चलाई गई। इस दौरान दुकानदारों और आम लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया। निरीक्षण में नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 45 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की गई और संबंधित दुकानदारों को भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने की चेतावनी दी गई।

जन स्वास्थ्य अधिकारी इंदु प्रकाश सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लागू है और नोएडा में इसका सख्ती से पालन कराया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्लास्टिक प्रदूषण पर नियंत्रण और स्वच्छता मानकों को और बेहतर बनाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।।