सोमवार, 22 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: सेक्टर-20 पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध तमंचे के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर: सेक्टर-20 पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध तमंचे के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा | 21 दिसंबर 2025

थाना सेक्टर-20 पुलिस ने अपराध नियंत्रण की दिशा में एक अहम सफलता प्राप्त करते हुए अवैध शस्त्र रखने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर की, जिसमें अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार, दिनांक 21.12.2025 को थाना सेक्टर-20 की टीम द्वारा बीएसएनएल तिराहा, सेक्टर-19 के पास चेकिंग के दौरान मिन्हाज आलम पुत्र रसूल मियां को गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से .315 बोर का एक अवैध तमंचा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

गिरफ्तार अभियुक्त मिन्हाज आलम उम्र लगभग 26 वर्ष, वर्तमान निवासी निठारी, सेक्टर-31 नोएडा तथा मूल निवासी ग्राम माधवपुर, थाना छातापुर, जिला सुपौल (बिहार) का रहने वाला है।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त एक शातिर अपराधी है, जिसके विरुद्ध नोएडा के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट एवं गैंगस्टर एक्ट सहित कुल 10 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त का लंबा आपराधिक इतिहास होने के कारण उसकी गिरफ्तारी को कानून-व्यवस्था के लिहाज से एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है।

थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के अंतर्गत आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध शस्त्र रखने वालों एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।।