गौतमबुद्धनगर: अनधिकृत बसों पर परिवहन विभाग की कड़ी कार्रवाई, 253.97 लाख का प्रशमन शुल्क वसूला!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर।।
जनपद गौतमबुद्धनगर में अनधिकृत रूप से संचालित बसों के विरुद्ध परिवहन विभाग द्वारा लगातार सख्त प्रवर्तन कार्रवाई की जा रही है। एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. उदित नारायण पांडे ने बताया कि विभाग के सभी प्रवर्तन दलों द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में 18 दिसंबर 2025 तक विशेष एवं व्यापक अभियान चलाया गया।
इस अभियान के अंतर्गत कुल 478 वाहनों का चालान किया गया, जबकि 332 वाहनों को जनपद के विभिन्न थानों में निरुद्ध किया गया। सख्त कार्रवाई के परिणामस्वरूप परिवहन विभाग को 253.97 लाख रुपये का प्रशमन शुल्क प्राप्त हुआ है, जो विभाग की सतर्कता और प्रभावी कार्यप्रणाली को दर्शाता है।
एआरटीओ प्रवर्तन ने बताया कि इस अवधि में यात्री बसों में ओवरलोड यात्रियों एवं माल परिवहन के मामलों पर विशेष फोकस किया गया। इसके तहत 114 बसों का चालान किया गया तथा 87 बसों को निरुद्ध किया गया, जिससे सड़क सुरक्षा को और अधिक मजबूत किया जा सका।
उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप अनधिकृत रूप से संचालित यात्री वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान लगातार जारी हैं और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
परिवहन विभाग की इस सख्ती से जहां एक ओर यातायात व्यवस्था में सुधार हुआ है, वहीं दूसरी ओर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में इसे एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।।
