सुल्तानपुर :
रिटायर्ड हेड कांस्टेबल की सड़क हादसे में मौत।।
देहात कोतवाली क्षेत्र के कामतागंज में हुआ हादसा।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र कामतागंज के पास रविवार की देर शाम सड़क हादसे में सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल रामदास निवासी लखीपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि उन्हें एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से घायल अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल सुल्तानपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
