सोमवार, 27 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में बिजली विभाग की लापरवाही से दो भैंसों की मौत, किसानों का टूटा सहारा!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में बिजली विभाग की लापरवाही से दो भैंसों की मौत, किसानों का टूटा सहारा!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा सेक्टर-141, शाहदरा गांव:
बिजली विभाग और नोएडा प्राधिकरण की घोर लापरवाही एक बार फिर भारी पड़ी। शाहदरा गांव के दो मेहनतकश किसानों — बलराज फागना और भंवर नागर — की भैंसें अवैध बिजली कनेक्शन से फैले करंट की चपेट में आकर मौत के मुंह में चली गईं।

घटना के समय दोनों किसान अपनी भैंसों को जंगल क्षेत्र में चराने ले गए थे। पानी में उतरते ही करंट फैल गया और दोनों भैंसें मौके पर ही गिर पड़ीं। ग्रामीणों के अनुसार, इन भैंसों की कीमत करीब तीन लाख रुपये से अधिक थी।

पीड़ित बलराज फागना ने बताया कि दूध बेचकर ही परिवार का पालन-पोषण चलता था, अब यह हादसा उसकी जीविका छीन ले गया है। वहीं, भंवर नागर, जो अपने छोटे बच्चों के साथ गुजर-बसर कर रहा था, अब गहरे सदमे में है। उसने कहा, “भैंसें ही हमारी रोजी-रोटी थीं, अब समझ नहीं आ रहा आगे कैसे जिएंगे।”

गांव वालों ने बताया कि यह हादसा बिजली विभाग की मिलीभगत से मिक्सर प्लांट को चोरी से दी जा रही बिजली के कारण हुआ। बिजली के पोल से जमीन के अंदर होकर पानी में गए तारों से करंट फैल गया।

ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर बिजली विभाग व नोएडा प्राधिकरण पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है और दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह मामला थाना सेक्टर-142 क्षेत्र के अंतर्गत आता है।।