अम्बेडकरनगर :
महापर्व छठ पूजा पर बेलाघाट पर व्रतधारियों ने की पूजा अर्चना।
घाटों पर स्थानीय प्रशासन रहा मुस्तैद।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला तथा पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर के दिशा निर्देशन में भीटी तहसील क्षेत्र स्थित मझुयी नदी पर बेलघाट नामक स्थान पर छठ पूजा महापर्व की धूम मची है,लगभग 5000 श्रद्धालु डूबते और उगते सूर्य की उपासना के लिए कड़ी मेहनत करके अपने घरों से बेलघाट पर परिवार,बच्चों तथा पूजा सामग्री लेकर के उपस्थित हुए हैं।तो वहीं भीटी तहसील प्रशासन एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह सीओ भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडे के नेतृत्व में कंधे से कंधा मिलाकर खंड विकास अधिकारी भीटी हौसला प्रसाद एडियो पंचायत भीटी प्रभात सिंह के साथ हर तैयारी को अंतिम रूप दे चुका है।एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह तथा सीओ भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा के द्वारा लगातार बेलाघाट पर महापर्व छठ पूजा स्थल की निगरानी निरीक्षण किया जा रहा है। तहसीलदार भीटी तथा प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडे अपने सहयोगियों के साथ घाट पर मौजूद हैं, तथा श्रद्धालुओं को कोई भी परेशानी दुश्वरी का सामना न करना पड़े इसके लिए हर प्रकार की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है,ऐसे में वहां के गणमान्य नागरिकों ग्राम प्रधानों का भी भरपूर सहयोग लिया गया है।बेलघाट पर लाइट की व्यवस्था टेंट की व्यवस्था तथा महिलाओं बच्चों के लिए शौचालय पानी आदि की व्यवस्था खण्ड विकास अधिकारी भीटी के द्वारा मुहैया कराई गई है।एडियो पंचायत भीटी प्रभात सिंह के दिशा निर्देशन में सफाई कर्मचारियों के द्वारा घाट पर स्वच्छ जल की उपलब्धता तथा घाट पर कूड़ा कचरा सफाई आदि की बेहतर व्यवस्था की गई है।एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने सभी संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों को बार-बार चेताया है कि पूजा स्थल घाट पर किसी भी प्रकार के लापरवाही अव्यवस्था पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी छठ महापर्व आस्था का विषय है इस महापर्व को पूरे मनोयोग के साथ शांतिपूर्वक और सकुशल संपन्न कराने में अपना योगदान करें। घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है सभी लोग छठ महारानी और सूर्य देव से अपने परिवार तथा समाज एवं देश के लिए कल्याण की कामना कर रहे हैं।इस दौरान एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह सीओ भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडे खण्ड विकास अधिकारी भीटी हौसला प्रसाद एडियो पंचायत भीटी प्रभात सिंह तहसीलदार भीटी राज कपूर संबंधित कानूनगो लेखपाल तथा भीटी थाना क्षेत्र के उपनिरीक्षक,आरक्षी मुख्य आरक्षी मेला स्थल घाट पर मौजूद श्रद्धालुओ की सेवा में तत्पर हैं और लगे हुए हैं।
