सोमवार, 27 अक्टूबर 2025

लखनऊ :दीपांशू उर्फ कमोलिका किन्नर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।।||Lucknow:Dipanshu alias Kamolika, a transgender woman, committed suicide by hanging herself.||

शेयर करें:
लखनऊ :
दीपांशू उर्फ कमोलिका किन्नर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना आलमबाग क्षेत्र मे रहने वाली किन्नर दीपांशु ऊर्फ कमोलिका ने अपने कमरे मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार : 
पुलिस के अनुसार सोमवार  27 अक्टूबर समय करीब 13.29 बजे थाना स्थानीय पर जरिये उचित माध्यम सूचना प्राप्त हुयी कि दीपांशू उर्फ कमोलिका (किन्नर) पुत्र बब्लू उम्र करीब 23 वर्ष निवासी एलडी 55 सी रेलवे कालोनी थाना आलमबाग लखनऊ में किराये के मकान पर पाइप में अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
 इस सूचना पर थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँच कर पाया कि उक्त मकान में निवास करने वाले दीपांशू उर्फ कमोलिका के कमरे में एक पाईप में दुपुट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली है। तत्पश्चात तत्काल फील्ड यूनिट को सूचना दी गयी फील्ड यूनिट मौके पर आयी तथा वीडियो ग्राफी व फोटो ग्राफी कराकर मृतक दीपांशू उपरोक्त के शव को उसके दोस्तों की मदद से उतार कर शव को परिजनों की मौजूदगी में पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस केजीएमयू भेजा गया। मौके पर कोई सुसाइड नोट नही मिला। पुलिस आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है।