अम्बेडकरनगर:
डूबते सूर्य को अर्ध्य अर्पित कर मनाया छठ पूजा महापर्व,घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।
◆एसओ महरुआ पुलिस फोर्स के साथ पूजा घाट पर रहे मौजूद।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद महरुआ थाना क्षेत्र के जैतूपुर चपरा गांव में महरुआ थाना अध्यक्ष यादवेन्द्र सोनकर तथा आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से भव्य तरीके से छठ महा पूजा पर्व का त्योहार हर्षोल्लाह के साथ मनाया जा रहा है।उप जिलाधिकारी भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह और क्षेत्राधिकार भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा के दिशा निर्देशन में थाना अध्यक्ष महरुआ लगातार थाने की फोर्स के साथ पूजा स्थल घाट पर उपस्थित रहकर श्रद्धालुओं के पूजा साधना में सहयोग कर रहे हैं। पूजा स्थल पर किसी भी प्रकार की कोई अभद्रता ना हो महिलाओं बच्चों को सुरक्षित वातावरण और उत्सव का वातावरण मिले इसके लिए महरुआ पुलिस थाना अध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर के नेतृत्व में पूजा स्थल पर मौजूद है।थाना अध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर ने बताया कि उच्च अधिकारियों से मिले दिशा निर्देशन के क्रम में थाना महरुआ के उपनिरीक्षक महिला व पुरुष आरक्षियों के साथ श्रद्धालुओं के साथ सहयोग किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह क्षेत्राधिकार भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा के द्वारा समय-समय पर छठ महापर्व घाट का निरीक्षण कर निर्देश दिया जा रहा है।
