सोमवार, 27 अक्टूबर 2025

सुल्तानपुर :SDM ने खाद की दुकानों पर की छापेमारी,दी कड़ी चेतावनी।||Sultanpur:SDM raided fertilizer shops and issued a stern warning.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
SDM ने खाद की दुकानों पर की छापेमारी,दी कड़ी चेतावनी।
●खाद की बोरी पर ओवर रेटिंग पर एसडीएम सदर ने लिया जायजा।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद मे लगातार मिल रही खाद की ओवर रेटिंग की शिकायतों पर प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी ने स्वयं मामले का संज्ञान लेते हुए जनपद की विभिन्न उर्वरक एवं खाद विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अलीगंज स्थित खाद की दुकानों में रेट लिस्ट, बिक्री रजिस्टर और स्टॉक का बारीकी से परीक्षण किया गया। एसडीएम सदर ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि किसानों से निर्धारित दर से अधिक मूल्य वसूलने की किसी भी स्थिति में अनुमति नहीं दी जाएगी।
एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी ने कहा
किसी भी दुकानदार द्वारा ओवर रेटिंग की शिकायत मिलने पर सीधे एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई दुकानदार बार-बार ऐसा करता पाया गया तो उसका लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रशासन किसानों के हितों के प्रति पूरी तरह सजग है। यदि किसी किसान से अधिक मूल्य वसूला जाता है, तो वह सीधे मेरे सीयूजी नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकता है।एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी ने कहा कि ऐसे अभियान लगा रहेगा।