सोमवार, 27 अक्टूबर 2025

लखनऊ :चाकू से पत्नी पर जानलेवा हमला करने वाला पति गिरफ्तार।।Lucknow:Husband arrested for fatally attacking his wife with a knife.||

शेयर करें:
लखनऊ :
चाकू से पत्नी पर जानलेवा हमला करने वाला पति गिरफ्तार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना विभूतिखण्ड क्षेत्र मे घरेलू विवाद के दौरान पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में 24 घण्टे के अन्दर पुलिस टीम ने आरोपी पति को गिरफ्तार चाकू बरामद किया। गिरफ्तार के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार
पुलिस के मुताबिक  श्रीमती सोनी पत्नी आमिर खान,बलराम नगर कालोनी चिनहट लखनऊ की निवासी है जो थाना विभूति खण्ड क्षेत्र बैंक आफ इण्डिया के सामने पुल के निचे निकट मधुरिमा स्वीट के पास रहती है। बीते 26 अक्टूबर को पति आमिर खान ने मामूली सी बात पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की नियत से गले पर चाकू से हमला कर दिया। शोर मचाने पर घर से भाग गया था। पड़ोसियों की मदद से अस्पताल पहुचकर प्राथमिक उपचार कराया। पीडिता की तहरीर के आधार पर थाना विभूतिखण्ड पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर घटना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर आरोपी आमिर खान पुत्र छोटेलाल निवासी बलरामनगर कालोनी कब्रिस्तान के पीछे फैजाबाद रोड चिनहट लखनऊ उम्र 26 वर्ष को सोमवार 27 अक्टूबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।