शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025

सुल्तानपुर :सरदार पटेल प्रधानमंत्री होते तो पाकिस्तान-बांग्लादेश भारत का होता अंग : शंकर गिरि।||Sultanpur:Had Sardar Patel been Prime Minister, Pakistan and Bangladesh would have been part of India: Shankar Giri.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
सरदार पटेल प्रधानमंत्री होते तो पाकिस्तान-बांग्लादेश भारत का होता अंग : शंकर गिरि।
1900 बूथों पर एकता दिवस के रूप में मनाई गई सरदार पटेल की 150 वीं जयंती।
दो टूक  :भारतीय जनता पार्टी ने लौह पुरुष सरदार पटेल की 150 वीं जयंती एकता दिवस के रूप में मनाई।1900 से अधिक बूथों पर समारोह पूर्वक भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए।शहर में सरदार पटेल की मूर्ति से 'रन फार यूनिटी' के तहत कैश मनी क्रास कंट्री रेस आयोजित हुई।इस मौके पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि शंकर गिरि ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरदार पटेल के एक भारत-श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार कर रहे हैं। यदि सरदार पटेल भारत के प्रधानमंत्री होते तो पाकिस्तान और बांग्लादेश भारत का अभिन्न अंग होता।श्री गिरी ने कहा कि सरदार पटेल ही वह व्यक्ति थे जिनके कारण आज देश एकजुट है।कहा पीएम मोदी की राजनीतिक यात्रा और शासन के सिद्धांतों में सरदार पटेल का प्रभाव झलकता है।कहा गुजरात के पहले लौह पुरुष सरदार पटेल ने कश्मीर को छोड़कर देश की 562 रियासतों को भारत में विलय कराया‌।वही गुजरात के दूसरे लौह पुरुष नरेन्द्र मोदी ने धारा 370 को समाप्त कर कश्मीर का भारत में विलय कराया‌। भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चन्दन नारायन सिंह के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश मंत्री शंकर गिरी,भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी,एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक विनोद सिंह, राजेश गौतम,विधायक सीताराम वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने 'रन फॉर यूनिटी' के प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।कार्यक्रम के दौरान सभी को देश की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।कैश मनी क्रॉस कंट्री दौड़ में पुरुष प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार के रूप में इंदर चौधरी 5100 रुपये, द्वितीय विजेता कुलदीप यादव 3100 रुपये और तृतीय विजेता अंकित पाल  को 2100 रुपये दिए गए। वहीं, महिला प्रतिभागियों को क्रमशः माधुरी यादव 3100, मंतशा बानो 2100 और  अंजली यादव को 1100 रुपये के पुरस्कार प्रदान किए गए।प्रथम 10 स्थान पाने वालों प्रतिभागियों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी ने बताया कि यह दौड़ बारात घर सरदार पटेल की मूर्ति से प्रारंभ होकर मेहमान होटल,पंत स्टेडियम, एमजीएस चौराहा, पर्यावरण पार्क,दीवानी रोड,बस स्टैंड, सब्जी मंडी, पंचरास्ता, दरियापुर,डाकखाना चौराहा, मौनी मन्दिर होते हुए बारात घर पर समाप्त हुई।भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।कार्यक्रम संयोजक चन्दन नारायन सिंह ने कहा यह आयोजन युवाओं के मनोबल को बढ़ाता है।एकता की दौड़ व पदयात्रा में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों समेत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं,जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं व आमजनों ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम में पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह, रामचन्द्र मिश्रा,डॉ सीताशरण त्रिपाठी,जगजीत सिंह छंगू, डॉ आरए वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी, ओम प्रकाश पाण्डेय बजरंगी, योगेंद्र प्रताप सिंह,गांधी सिंह, आनन्द जायसवाल,डॉ डीएस मिश्रा,घनश्याम चौहान विकास वर्मा, सुनील वर्मा,विजय त्रिपाठी,धर्मेन्द्र कुमार, आनन्द द्विवेदी, अरूण जायसवाल, आलोक आर्या, रुपेश सिंह,रमेश सिंह टिन्नू, रीना जायसवाल, विवेक सिंह विपिन,आशीष सिंह रानू, मनोज मौर्य, राजित राम, संजय सोमवंशी,मनीषा पाण्डेय,शौर्य बर्धन सिंह,अंश द्विवेदी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।