लखनऊ :
गोसाईगंज में भी रन फॉर यूनिटी में उमड़ी भारी भीड़ ,दिखाई राष्ट्र एक की ताकत।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज में  सरदार पटेल जी की 150वीं जयंती पर बारिश के बीच आयोजित रन फॉर यूनिटी में भारी भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम संयोजक ब्लॉक प्रमुख संघ जिला अध्यक्ष विनय वर्मा डिंपल द्वारा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर भीड़ को रवाना किया। कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री शिवभूषण सिंह व शंकर लाल लोधी जिला अध्यक्ष विजय मौर्य, मोहनलालगंज के विधायक अमरेश कुमार रावत बीकेटी विधानसभा के विधायक योगेश शुक्ला, नगरपंचायत अध्यक्ष निखिल मिश्रा, पूर्व जिलाअध्यक्ष राम निवास यादव, विधानसभा संयोजक शंभू नाथ पांडे, चंद्रा रावत क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, प्रधान संघ अध्यक्ष जितेंद्र कुमार रावत जीतू, जिला पंचायत सदस्य अमरेंद्र भारद्वाज, जिला महामंत्री युवा मोर्चा सुमित सिंह, नागेश्वर द्विवेदी, डीडी त्रिपाठी, हंसराज रावत प्रमुख रूप से शामिल हुए। जिले के कई मंडल अध्यक्ष, वरिष्ठ व कनिष्ठ कार्यकर्ता, ग्राम प्रधानगण व स्कूली बच्चे भी कार्यक्रम में दौड़े। बारिश थोड़ी देर रुक जाने के कारण एक बड़ा व सफल कार्यक्रम संपन्न हुआ। राष्ट्रीय एकता के लिए दौड़ते हुए सभी लोग पटेल पार्क पहुंचे जहां पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर अतिथिगणों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम का समापन गोसाईगंज ब्लॉक परिसर में किया गया। जहां सबके लिए चने के साथ ताजे मट्ठे की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम संयोजक विनय वर्मा डिंपल ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।
