अम्बेडकरनगर:
सरदार पटेल जी की जयंती पर "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन।
पटेल जी के योगदान के हम सभी ऋणी" ::SDM भीटीः।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के भीटी तहसील में शुक्रवार को "लोह पुरुष" आयरन मैन सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन किया गया।इस दौड़ में उप जिलाधिकारी भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकार भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा तथा प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडे के नेतृत्व में पुलिस बल ने स्कूली बच्चों के साथ प्रतिभाग किया।यह आयोजन सुबह भीटी थाने से लेकर विकासखंड कार्यालय होते हुए भीटी तहसील परिषर से होते हुए भीटी कस्बे में घूमते हुए जाकर समाप्त किया गया।इस आयोजन में स्थानीय लोग और भारतीय जनता पार्टी के खजुरी तथा भीटी मंडल के पदाधिकारी भी मण्डल अध्यक्ष रानेश पांडे के नेतृत्व में सम्मिलित हुए।"रन फॉर यूनिटी" कार्यक्रम में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ गणमान्य नागरिकों ने भी भाग लिया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकता व अखंडता का संदेश देना और भारत की एकता व अखंडता के प्रति नागरिकों की प्रतिबद्धता को मजबूत करना था।एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जीवन देश की एकता और अखंडता को समर्पित था,उनसे हमें समर्पण और राष्ट्र प्रेम की प्रेरणा मिलती है,उन्होंने सभी से देश हित में एकजुट रहने की सदा अपील की थी,जिससे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल दौड़ नहीं बल्कि एकता सामाजिक सद्भाव एवं राष्ट्र निर्माण में सामूहिक भागीदारी का प्रतीक है।और आज के दिन सभी में ऐसा उत्साह देखकर कहा जा सकता है कि देश का भविष्य सुरक्षित हाथों में है। उक्त कार्यक्रम के दौरान "भारत देश की एकता हमारी जिम्मेदारी" और "सरदार पटेल अमर रहे" नारों से पूरा भीटी कस्बा गूंज उठा।सीओ लक्ष्मीकांत मिश्रा ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के पहले गृह मंत्री थे उन्होंने देश के सभी रियासतों को एक झंडे के नीचे संगठित किया, उनके इस अमिट योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडे ने भीटी थाने पर सभी सिपहियों उप निरीक्षकों के साथ राष्ट्र की एकता अखंडता और सद्भावना बनाए रखने की सभी लोगों को शपथ दिलाई, उन्होंने कहा कि पूरे भारतवर्ष में 31 अक्टूबर का दिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।अमित कुमार पांडे ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आजादी के बाद देश को एकता के सूत्र में पिरोए रखने का एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य किया था।वहीं महरुआ थाना अध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर के नेतृत्व में उप निरीक्षक सुधीर त्रिपाठी उप निरीक्षक अमित कुमार सिंह उप निरीक्षक प्रभात गंगवार तथा महिला एवं पुरुष आरक्षियों के साथ स्कूली बच्चों को लेते हुए "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन किया गया।
●पटेल जी की 150वीं जयंती पर एकता अखंडता की ली शपथ।
