गौतमबुद्धनगर: नोएडा: शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा दिलाने के नाम पर 3.26 करोड़ की ठगी, साइबर क्राइम पुलिस ने इंदौर से दो शातिर गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए उन दो ठगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने शेयर मार्केट में निवेश कर भारी मुनाफा दिलाने का झांसा देकर नोएडा निवासी एक व्यक्ति से 3 करोड़ 26 लाख रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मध्य प्रदेश के इंदौर से दबोचा है।
थाना साइबर क्राइम से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित सेक्टर-27 नोएडा निवासी व्यक्ति ने जून 2025 में शिकायत दर्ज कराई थी कि रेट फाइन इनवेस्टमेंट लिमिटेड नामक कंपनी के कथित कर्मचारियों ने उसे शेयर मार्केट में निवेश करने पर बड़ा लाभ दिलाने का झांसा देकर 3.26 करोड़ रुपये विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर करा लिए। शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर खातों को फ्रीज कर जांच शुरू कर दी।
जांच के दौरान पुलिस ने साइबर इंटेलिजेंस और बैंक ट्रांजेक्शन डिटेल्स की मदद से दो आरोपियों — राजीव वर्मा और उमाशंकर, दोनों निवासी इंदौर (मध्य प्रदेश) — को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, राजीव वर्मा के खाते में करीब 10 लाख रुपये जमा हुए थे, और उसके खिलाफ एनसीआरपी पोर्टल पर देशभर से कुल 16 शिकायतें दर्ज हैं। इस मामले में पहले ही 12 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
पूछताछ में राजीव वर्मा ने बताया कि वह मोबाइल मार्केटिंग का काम करता था, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते अपने दोस्त उमाशंकर को 50 हजार रुपये के बदले अपना करंट बैंक खाता दे दिया था। वहीं उमाशंकर ने बताया कि उसका संपर्क टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से उन लोगों से हुआ था जो फर्जी बैंक खातों की तलाश में रहते हैं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
मामले में धारा 318(4), 319(2), 338, 336(3), 340(2), 61(2) बीएनएस व 66डी आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
साइबर पुलिस की अपील:
- किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर शेयर या निवेश में पैसा न लगाएं।
- अपनी आईडी, पैन कार्ड या बैंक खाता किसी को न दें।
- ठगी की स्थिति में तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 या वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।।
