शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध चाकू के साथ बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की यामाहा R15 बरामद!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध चाकू के साथ बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की यामाहा R15 बरामद!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गृर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। थाना सेक्टर-24 पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं में शामिल एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक चाकू और चोरी की यामाहा आर-वन फाईव मोटरसाइकिल बरामद की है।

थाना सेक्टर-24 पुलिस टीम ने लोकल इंटेलिजेंस और बीट पुलिसिंग की मदद से आरोपी विकास पुत्र रामचन्द्र (निवासी ग्राम चौड़ा, सेक्टर-22, नोएडा, उम्र करीब 21 वर्ष) को मदर डेयरी सेक्टर-11 के पास से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक अवैध चाकू तथा चोरी की यामाहा R15 (ब्लैक कलर, रजिस्ट्रेशन नंबर DL 7SBG 5781) बरामद की गई।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0 481/2025 धारा 317(5) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कई अन्य वारदातों में शामिल होने की बात भी कबूली है।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की टीम इस सफलता को क्षेत्र में वाहन चोरी पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मान रही है।।