शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025

आजमगढ़ : कोतवाल के नेतृत्व में दौड़ी 'रन फॉर युनिटी,देश की अखंडता एवं एकता की दिलायी गयी शपथ

शेयर करें:

।। सिध्देश्वर पाण्डेय ।।
 दो टूक ,आजमगढ़ । सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को फूलपुर कोतवाली से कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में रन फार यूनिटी के तहत एकता परेड फूलपुर में निकाली गयी । इस दौरान  एकता और भाईचारे का संदेश फैलाने का सन्देश दिया गया  । 

शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे फूलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद के नेतृत्व में  कोतवाली के सभी स्टाफ ने फूलपुर कोतवाली से एक साथ रन फार यूनिटी के तहत 500 मीटर की दौड़ लगाई। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना को और मजबूत करना था। कोतवाली प्रभारी निरी5 ने इस अवसर पर नए कानूनों के बारे में भी जानकारी दी और बताया कि सरदार पटेल का योगदान राष्ट्र को एकजुट करने में अमूल्य योगदान रहा है। उन्होंने कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से लौह पुरुष को पुष्पांजलि अर्पित किया । एकता दिवस कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेने की अपील की गई, ताकि सभी मिलकर एकता और भाईचारे का संदेश देकर राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान दे । इस तरह की गतिविधियाँ न केवल समाज को जोड़ने का कार्य करती हैं, बल्कि देश की एकता को भी बढ़ावा देती हैं। 
कार्यक्रम के अंत में सभी ने एकता और सद्भावना का संकल्प लिया । सरदार पटेल की महानता को स्मरण करने के साथ-साथ समाज में एकता की भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया । रन फॉर यूनिटी में भाग लेने वाले  वरिष्ठ उपनिरीक्षक गंगा राम बिन्द ,दया नन्द ,रमेश चंद दुबे ,प्रदीप कुमार , दिनेश बर्मा ,आदेश यादव,राजेश यादव ,कमालुद्दीन आदि लोग रहे ।